महाराष्ट्र से कोरोना को लेकर चिंताजनक खबर. आज राज्य में 139 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना पॉजिटिवों की संख्या भी महाराष्ट्र में 80 हजार के पार हो गई. इस टाइम जब कोरोना को कंट्रोल कर पाना दूर की बात लग रही है ऐसे समय में मुंबई में आज से अनलॉक होनी शुरू हो गई है. गैर जरूरी दुकानें खुल गई, ऑटो टैक्सी चलने लगे और दो दिन बाद दफ्तर भी खुलने शुरू हो जाएंगे. देखें मुंबई मेट्रो.
Shops in Mumbai open on odd-even basis from today. As per state govt's orders, shops in Zaveri Bazaar have been directed to open on odd-even basis to ensure that social distancing norms are followed. Watch Mumbai Metro.