मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लगाए आरोपों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पहले से ही फजीहत में थी लेकिन बाकी बची कसर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने पूरी कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया कि परमबीर सिंह से जुड़े तमाम मामलों की जांच अब सीबीआई करेगी. महाराष्ट्र सरकार के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि अबतक इस केस की जांच मुंबई पुलिस की कर रही थी. शिवसेना ने तो प्रतिक्रिया में यहां तक कहा है कि आखिर एक ही पक्ष को राहत क्यों मिल रही है.
Parambir Case Update: The SC has transferred the case against Param Bir Singh to the Central Bureau of Investigation. Watch this video to know more updates of this case.