कई बार लोग दूसरों को कुछ देने के बाद इस बात का घमंड करते हैं कि उन्होंने मदद की. जबकि किसी को कुछ देने या मदद करने का कोई एहसान नहीं होता. इसके पीछे ईश्वर की कृपा होती है. ईश्वर ही सबका दाता होता है.
किसी को कुछ दिलाने या मदद करने के लिए ईश्वर इंसान को सिर्फ जरिया बनाता है. जबकि व्यक्ति को जो उसके भाग्य में लिखा होता है वो मिलता है. सुनिए दिलचस्प कहानी और जानिए राशिफल.