भारत ने वार किया और सीना ठोंक कर वार किया. ऐसा नए दौर में पहली बार हुआ कि जब दो परमाणु संपन्न ताकतों के बीच टकराव हुआ और एक देश ने दूसरे परमाणु ताकत संपन्न देश के भीतर घुसकर वार किया. वो भी 500 किलोमीटर अंदर घुसकर ऐसा वार कि पाकिस्तान इसको कभी नहीं भुला पाएगा. देखें ये स्पेशल शो.