गुजरात के नवसारी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार सैलाब में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहीं हैं. जहां हालात ज्यादा खतरनाक हैं, वहां से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है. यहां जब एक शव को एंबुलेंस ने ले जाने से इनकार कर दिया तो नाव पर ही अंतिम संस्कार के लिए शव को रखकर निकलना पड़ा. गांव के बाद शहरों में भी बाढ़ का पानी घुसने लगा है. अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. गुजरात के वलसाड, डांग जैसे इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में जहां घर से निकलने में लोगों को मुश्किल हो रही है, वहां स्वास्थकर्मी जरूरतमंदों को दवा बांट रहे हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
In Navsari, Gujarat, NDRF and SDRF teams are rescuing people trapped in the flood. The flood water started entering the cities. So far more than 2 thousand people have been rescued. A warning of heavy rain has also been issued in some areas. Watch news superfast.