भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां 42 कत्ल करने वाला आतंकवादी 27 साल बाद भी सज़ा से आज़ाद रहता है. यही अपराधी खूंखार आतंकवादी से अलगाववादियों का नेता बनकर नेतागीरी करता है लेकिन उसके खिलाफ केस कहां गायब हो गए. ये किसी को पता नहीं चलता. ख़बरदार में देखिए फारुख अहमद उर्फ बिट्टा कराटे को लेकर लचर सिस्टम का विश्लेषण. जो बिट्टा कराटे 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों का सबसे खूंखार कातिल रहा है.