दिल्ली के चुनाव में हिंदू, हिंदुत्व की पिच पर वोट सियासत के बीच अरविंद केजरीवाल के बयान के एक हिस्से पर अब दोनों तरफ से बयानों की बौछार हो रही है. जहां बीजेपी कहती है कि सनातन का अपमान अरविंद केजरीवाल ने किया है, केजरीवाल कहते हैं कि बीजेपी नेताओं को केवल रावण की चिंता है. और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि केजरीवाल कभी नकली सिख बनते हैं, कभी नकली हिंदू. देखें खबरदार.