मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है. एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया, जिसमें उन्हें छह जगह चोट आई. सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है. लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी हुई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और दस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. इस घटना ने मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.