सोवियत संघ के दौर में यूक्रेन, रूस का अभिन्न हिस्सा था. लेकिन 1991 में जब USSR टूटा, तब यूक्रेन ने आज़ादी का रास्ता चुना. रूस को ये बगावत लगी और वहीं से पैदा हुई एक ऐसी खामोश तकरार, जो धीरे-धीरे खुले युद्ध में बदल गई. आज 'कहानी' में बात उस युद्ध की, जहां इतिहास, भू-राजनीति और सैन्य शक्ति एक साथ टकरा रहे हैं.