महाराष्ट्र में हुई चाणक्यों की रेस में शरद पवार सबसे बड़े चाणक्य बनकर उभरे हैं. चाचा पवार ने ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसे भतीजा अजीत क्या बीजेपी तक भेद नहीं पाई. पिछले पांच दशक से पवार सियासत की अबूझ पहेली बने हुए हैं. वो किसके साथ हैं, किसके साथ नहीं. इसका दावा कोई नहीं कर सकता. क्या है पवार की पॉलिटिक्स? कैसे पवार बने सत्ता के पावर सेंटर. आज कहानी शरद पवार की.