दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास हुई हिंसा पर पूरा देश अब तक हैरान है. देश की राजधानी में पुलिसवालों पर ऐसे हमले का दुस्साहस कैसे हुआ? वो पत्थरबाज किनके इशारे पर काम कर रहे थे? कुछ ही मिनटों में पुलिस पर इतना तालमेल वाला हमला कैसे हुआ, ये वो सारे सवाल हैं जो पुलिस को मथ रहे हैं, और इसीलिए दिल्ली की इस हिंसा में गहरी साजिश की आशंका और बड़ी हो गई हैै. पुलिस लगभग 450 वीडियो को स्कैन कर रही है, उनमें से कुछ नए वीडियोज आजतक के पास भी हैं.