नेशनल हेराल्ड केस में आज एक बड़ा मोड़ आया. दिल्ली की अदालत ने सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बताने वाली ED की प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट जिसे आरोप पत्र समझ सकते हैं, उसे मानने से इनकार कर दिया. हालांकि केस की मेरिट पर अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया. सवाल है कि क्या नेशनल हेराल्ड केस में पिक्चर अभी बाकी है या सोनिया-राहुल का दामन बच गया? देखें हल्ला बोल.