यूपी के सीएम योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' वाला नारा हर दिन नए-नए रुप में सामने आ रहा है. कभी ये एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे हो जाता है तो कभी ये जब भी बंटे हैं तो निर्ममता से कटे हैं तक पहुंच जाता है. झारखंड चुनाव में भी इस नारे को खूब तूल दिया जा रहा है. देखें हल्ला बोल.