देश में महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को टालने की अपील कर रही है. बकरीद और दूसरे त्योहार भी घर में मनाने की अपील की गई है लेकिन कुछ लोग हैं जो सामूहिक नमाज और कुर्बानी पर अड़े हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां जुम्मे पर नो लॉकडउन का ऐलान किया गया है और बकरीद को स्पेशल स्टैटस दिया गया है. देखें हल्ला बोल.