कासगंज हिंसा यूपी के लिए कलंक है. ये यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है. जिस हिंसा ने राज्यपाल तक को कलंक बोलने के लिए मजबूर कर दिया उस हिंसा पर राज्य के सीएम अब तक खामोश हैं. वहीं जिन विधायकों को शहर के जख्म पोंछने चाहिए वो बॉलीवुड का संगीत सुन रहे थे. इसी वजह से विपक्ष को बिन मांगे वो मुद्दा मिल गया जो योगी सरकार के लिए सवाल खड़े कर रहा है. हल्ला बोल में देखिए कासगंज हिंसा से जुड़े मुद्दे पर चर्चा.