कोरोना लगातार बढ़ रहा है और चुनावी रैलियां फुल स्पीड में हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वो पंजाब से लेकर यूपी, उत्तराखंड और गोवा तक लगातार चुनावी रैलियां कर रहे थे और उन्हें कोरोना ने अपना शिकार बना लिया. दिलचस्प ये कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते स्पीड को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. नाइट कर्फ्यू पहले से लागू था अब वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया गया है. दूसरे राज्यों में भी पाबंदियां बढाई जा रही हैं लेकिन चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ पर कोई पाबंदी नहीं है. बरेली में आज कांग्रेस ने मैराथन का आयोजन का किया था. अव्यवस्था ऐसी की वहां भगदड़ मच गई और कई छात्राएं घायल हो गईं. इस पर देखें हल्ला बोल.
India is once again witnessing a surge in coronavirus cases amid an election season. Leaders from various political parties have been holding rallies as crucial Uttar Pradesh and Punjab elections inch closer. Watch debate.