सोमनाथ धाम में आस्था और स्वाभिमान का उत्सव मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस पर्व के दौरान न सिर्फ कई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, बल्कि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने के लिए शनिवार की शाम सोमनाथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में पीएम के स्वागत की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. देखें गुजरात आजतक.