लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे ही गुजरात में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती दिख रही हैं. इलेक्शन कमिशन 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव 27 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी.चुनाव आयोग के पत्र के मुताबिक नामांकन 8 फरवरी से शुरू होंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन यानी 16 फरवरी को होगी. देखें क्या होगा गुजरात में बीजेपी का 'मिशन 26'.