गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल को पाटीदार संस्था की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अनार पटेल को सौराष्ट्र में बड़ा प्रभाव रखने वाले खांडेलधाम संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है. इसे अनार पटेल की पॉलिटिकल लॉन्चिंग माना जा रहा है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आनंदीबेन पटेल भी गुजरात की राजनीति में एक्टिव हो सकती हैं. देखें गुजरात आजतक.