ऑपरेशन सिंदूूर के बहाने सियासी आक्रमण जारी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कांग्रेस को 1991 के भारत-पाक समझौते के बहाने कठघरे में खड़ा किया है. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी से कहा कि 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने ये समझौता किया कि भारत- पाकिस्तान किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान करेंगे. देखें 'एक और एक ग्यारह.'