शिव ही आदि हैं और शिव ही हैं अनंत... शिव से ही सब शुरू होता है और शिव में ही हो जाता है अंत... क्योंकि शिव अविनाशी हैं... जितनी विशाल शिव की महिमा है... उससे भी ज्यादा विशाल है शिव का हृदय... अपने भक्तों की सहायता के लिए भगवान शिव हमेशा आतुर रहते हैं. और सावन का महीना तो शिव कृपा पाने का सबसे उत्तम महीना है. आज सावन का दूसरा सोमवार है और आज के दिन की महिमा अन्य दिनों से ज्यादा महत्वपूर्ण है... तो आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार की महिमा.