आज दस्तक देंगे उत्तर प्रदेश पुलिस के उस गालीबाज सीओ के खिलाफ, जिसने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया. यूपी पुलिस के लिए बर्बर ता कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन सीओ रैंक का अफसर, खुलेआम महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों के सा मने ऐसी गाली जुबान से निकाल रहा है, जिसे हम आपको सुना भी नहीं सकते. वर्दी की हेकड़ी में सीओ सारी मर्यादा की लक्ष्मण रेखा को लांघ जाते हैं. आज वर्दी के नशे में चूर उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे अफस रों की हेकड़ी पर दस्तक देना जरूरी हैं.