आज दस्तक देंगे देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे फल फूल रहे वसूली गैंग की. दिल्ली की सड़कों पर आम लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है. सबकुछ पार्किंग के नाम पर हो रहा है, लेकिन पार्किंग वसूली का पूरा खेल अवैध है, गैरकानूनी है. न पार्किंग का ठेका है, न पार्किंग वसूलने की इजाजत, लेकिन दिल्ली के पार्किंग माफिया अलग-अलग इलाकों में आम लोगों से पैसे वसूल रहे हैं.