बिहार की राजनीति में मोकामा हत्याकांड और बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने भूचाल ला दिया है. अनंत सिंह ने अपने वोटरों को परेशान करने वालों को नहीं छोड़ने की बात कही, जबकि जदयू नेता ललन सिंह ने इसे साजिश बताया. वहीं, लालू परिवार में तेजस्वी यादव ने महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार किया, जिसके बाद तेज प्रताप ने भी राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ प्रचार का ऐलान किया.