चार साल के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ रहे हैं. अब से थोड़ी देर बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरने वाला है. भारत-रूस की दोस्ती के नये चैप्टर में 25 साल की गरमाहट लिये हिंदुस्तान पुतिन का इंतजार कर रहा है. भारत-रूस 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन भारत के साथ क्या समझौते करने वाले हैं, ये कल पता चलेगा. लेकिन भारत और रूस के बीच डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, न्यूक्लियर पावर और स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेस के क्षेत्र में कुछ बड़े समझौते होने के आसार हैं.