विपक्ष कई दिनों से केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार ठहरा रहा है. लेकिन आज सरकार की तरफ से वैक्सीन पर एक फैक्ट शीट पेश की गई. इसके जरिये दावा हुआ कि वैक्सीन को लेकर सरकार 2020 से ही अलर्ट थीं, हैं और रहेगीं. लेकिन वैक्सीन को लेकर हो रहे इस सियासी दंगल के बीच आपकी वैक्सीन आप तक पहुंचाने का जिम्मेदार कौन है? क्या सरकारों के बीच अपनी नाकामी छिपाने के लिए एकदूसरे को जिम्मेदार ठहराने की होड़ है? वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का ताकतवर जरिया है और इसके बिना हर्ड इम्युनिटी नहीं हासिल हो सकती है. लेकिन क्या वैक्सीन को लेकर जो खींचतान मची है, वो सिर्फ सियासी है? केवल खुद को पाक साफ दिखाने की राजनीतिक दलों की कोशिश भर है? देखें दंगल.
BJP National Spokesperson Sambit Patra on Thursday hit out at the opposition for engaging in politics amid India's third phase of vaccination. Sambit Patra stated that the opposition is spreading lies pertaining to vaccination. Watch Dangal.