दंगल के सभी दर्शकों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. आज का दंगल पुरस्कारों पर है. गणतंत्र दिवस से पहले हमारे देश में पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी हुई है. कुल 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई हैं. इसमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री सम्मान अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले लोगों को दिये गए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इन पुरस्कारों को लेकर एक डेटा एनालिसिस किया है. कांग्रेस के नेता का कहना है कि जब-जब चुनाव होता है और जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां के लोगोंं को पद्म पुरस्कार खूब दिये जाते हैं. कांग्रेस का आरोप है कि 37 फीसदी पद्म पुरस्कार उन पांच राज्यों के लोगों को दिया गया है जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने पिछले 6 साल के आंकड़े रखकर ये साबित करने की कोशिश की है कि पद्म पुरस्कार राजनीतिक और चुनावी कारणों से बांटे जा रहे हैं.