आज यूपी चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि यूपी में कुल 15 करोड़ 44 लाख वोटर थे. जब एसआईआर के बाद लिस्ट बनी तो ड्राफ्ट लिस्ट में 2.88 करोड़ से अधिक वोटर्स के नाम कट चुके हैं. ये आंकड़ा करीब 19 फीसदी के करीब पहुंचता है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कहते हैं कि अभी 1 करोड़ 4 लाख और ऐसे वोटर हैं जिनके फॉर्म तो मिल गए हैं लेकिन उनकी मैपिंग नहीं हो सकी है.