पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दंगल का ऐलान कर दिया है. सिंधु जल संधि के नाम पर दशकों तक बहता पानी अब थम जाएगा. जिसने खून बहाया उसे पानी नहीं मिलेगा. जिसने आतंक फैलाया उसे बूंद-बूंद के लिए तरसाया जाएगा. भारत के एक फैसले ने पाकिस्तान की बदनाम सेना को सकते में डाल दिया है. पाकिस्तान... जहां आतंक की फसल तैयार होती है वो आज पानी के लिए गिड़गिड़ा रहा है. देखें दंगल.