इन दिनों कुर्सी तक पहुंचने की कुंजी महिला सम्मान राशि बन चुकी है. एमपी से लेकर महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक जीत के इस नये फॉर्मूले को दिल्ली में अब केजरीवाल ने आजमाया है. केजरीवाल ने चुनाव में जीतने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने वाली योजना की घोषणा की है. उधर बीजेपी और कांग्रेस इन वादों को भी जुमला बता रही है कि जब पंजाब में महिलाओं को आजतक पैसे नहीं मिले तो दिल्ली में कैसे मिल पाएंगे. सीधे खाते में पैसे का वादा क्या जीत की गारंटी है? देखें दंगल.