तमिलनाडु के रामनाथपुरम में र्बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया. रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर विश्वास जताया कि अब दक्षिण में भी र्बीजेपी विजयी होगी. पार्टी दक्षिण का दुर्ग फतह करने की कोशिश में है. वहां 128 सीटें हैं, इसलिए र्बीजेपी का खास फोकस है. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'.