बारिश का मौसम है और नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में बांध की अहमियत काफी बढ़ जाती है. बांध न हों, तो पानी रिहायशी इलाकों में घुस जाता है. यूं तो बांध बहुत फायदेमंद हैं, बाढ़ रोकने और बिजली पैदा करने के लिए इन्हें बनाया जाता है. लेकिन एक बांध ऐसा भी है, जो बेहद विवादास्पद है.