बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा शुरू करेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 4 दिसंबर से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी की यात्रा मुंगेर से शुरू होकर बेगूसराय, खगड़िया और लखीसराय होते हुए आगे बढ़ेगी. दोनों नेता विधानसभा चुनाव से पहले जनता से जुड़ने और अपनी पार्टी का जनाधार मजबूत करने की कोशिश में हैं.