आज एक बार फिर यूपी के प्रयागराज में बाबा का बुलडोजर चलेगा. आज बारी उमेश पाल हत्याकांड के बमबाज गुड्डू मुस्लिम की है. माफिया को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई के तहत एक बार फिर चकिया इलाके में बुलडोजर गरजेगा. पीडीए के अफसरों ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ गुड्डू मुस्लिम के चक निरातुल स्थित घर की पहचान कर ली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Today once again Baba's bulldozer will run in Prayagraj of UP. Today it is the turn of Guddu Muslim, the bomber in the Umesh Pal murder case. Watch this video to know more.