ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय वायुसेना ने नया वीडियो जारी किया है. जिसमें विमानों की गरज हैं, शौर्य की गाथा है, हौसले की उड़ान है और दुश्मन के तबाही की दास्तान है. इस वीडियों में वायुसेना ने दिखाया कि कैसे विमानों की गरज से पाकिस्तान कांप उठा और उसके एय़रबेस तबाह-बर्बाद होते चले गए. देखें 'आज सुबह.'