....तो कांग्रेस को भी मिल गई वाशिंग मशीन, जहां दागदार आते हैं और धुल कर साफ हो जाते हैं? ये सवाल कांग्रेस में गोडसे भक्त के शामिल होने से उठ रहा है. गोडसे की पूजा करने वाले, गोडसे के मंदिर में आरती करने वाले बाबूलाल चौरसिया गांधीवादी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कल कांग्रेस नेता कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी ने बाबूलाल का स्वागत किया. कांग्रेस में आते ही बाबूलाल के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं, हिंदू महासभा से विचार कभी नहीं मिले. उन्होंने कहा कि मुझसे धोखे से गोडसे की पूजा करवाई गई. बाबूलाल की एंट्री पर मध्य प्रदेश कांग्रेस में ही दो फाड़ हो गए हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट किया कि - बापू हम शर्मिंदा हैं तो वहीं बीजेपी ने चुटकी ली. आज सुबह में देखें जोरदार बहस.