लालू यादव के बाद टीएमसी ने अब पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारॉय ने अयोध्या के राम मंदिर की पवित्रता पर जुबानी जहर उगला है. सिन्हारे ने कहा कि मंदिर में तो ब्राह्मण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करते हैं लेकिन पीएम ने ब्राह्मण न होते हुए प्राण प्रतिष्ठा की. बुलेटन में देखें बड़ी खबरें.