पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की जुबान फिसल गई या फिर कुछ और हुआ. चंद्रयान को लेकर चंद दिनों के भीतर दूसरी बार उनका बयान आलोचना का केंद्र में आ गया. पहले उन्होंने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को राकेश रोशन कह दिया था. इस बार उन्होंने इंदिरा गांधी को ही चांद पर पहुंचा दिया.
West Bengal CM Mamta Banerjee's tongue slipped or something else happened. For the second time within a few days, her statement regarding Chandrayaan came under criticism.