कल विष्णुदेव साय के रूप में छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम का एलान हो गया लेकिन एमपी और राजस्थान के सीएम पर सस्पेंस जारी है. आज मध्य प्रदेश के सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस से पर्दा हटने की उम्मीद है. जबकि राजस्थान के सीएम का फैसला कल होने की उम्मीद है. आज शाम चार बजे भोपाल में मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक है. मध्य प्रदेश में फिर 'शिव'राज या मिलेगा नया चेहरा? आखिर राज्य में किसका होगा राजतिलक.
The Bharatiya Janata Party (BJP) would declare its Chief Minister for Madhya Pradesh on December 11, today as its legislature party meeting is scheduled to be held this evening in the State capital in the presence of the party’s three central observers. Watch this episode.