पीएम मोदी G-20 सम्मेलन के लिए बाली पहुंचे जहां उन्होंने पहले सत्र जो कि खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित रहा, उसमें कहा 'कोरोना, यूक्रेन संकट पर बात की और कहा कि हमें यूक्रेन में संघर्ष विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा. पीएम मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी मुलाकात की. पीएम तीन प्रमुख सत्र- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन में हिस्सा लेंगे.
PM Modi attended G20 Summit first session. In his address to people in G20Summit in Bali, PM Modi stated 'I have repeatedly said we have to find a way to return to the path of ceasefire and diplomacy in Ukraine.