कल हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ऋषभ के पैर में फ्रैक्चर हुआ है उनके घुटने और माथे पर भी चोट लगी है. देहरादून के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह थामी ने उनके परिजनों से बातचीत कर उनके सेहत की पूरी जानकारी ली थी. थोड़ी देर पहले फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी ऋषभ से मिलकर हाल जाना.
Rishabh Pant treatment going on in the hospital in Dehradun. PM Modi and CM Pushkar Singh Thami talked to his family members and took complete information about his health. A while ago film actors Anil Kapoor and Anupam Kher also met Rishabh.