रूस में बगावत का खतरा मंडरा रहा है. सड़कों पर टैंक उतर आए. राजधानी मॉस्को में भारी संख्या में सुरक्षा बल दिख रहे हैं. रूस की प्राइवेट आर्मी ‘वैगनर ग्रुप’ के चीफ़ येवगेनी प्रिगोज़िन ने दावा किया है कि उनके सैनिकों ने यूक्रेन के साथ मिलकर कई जगहों पर रूस की सीमा पार कर ली है.
There is a danger of mutiny in Russia. Tanks came down on the streets. A large number of security forces are visible in the capital Moscow. Watch all updates of morning.