पीएम मोदी ने बी-20 समूह को संबोधित किया. पीएम ने दुनिया भर से आए बिजनेस लीडर्स से कहा कि अब कार्बन क्रेडिट का जमाना नहीं. अब ग्रीन क्रेडिट की बात होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास दुनिया भर की समस्याओं का समाधान है. हिंदुस्तान डिजिटल क्रांति का चेहरा बना है. देखिए 100 शहर 100 खबरें.
PM Modi addressed the B-20 Summit 2023. The PM told business leaders from all over the world that now is the era of green credit and not carbon credit. Watch 100 news headlines.