टोक्यो ओलंपिक का आज 9वां दिन, भारत के लिए आज पदकों की संख्या बढ़ाने का सुनहरा मौका, टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी में भारत का दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला जारी. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम को दे रही है जबरदस्त टक्कर, 3-3 गोल से बराबरी पर है मुकाबला. टोक्यो ओलंपिक में आज सुबह हुई अच्छी शुरुआत, डिस्कस थ्रो में ग्रुप B के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की कमलप्रीत कौर ने मारी बाजी, फाइनल के लिए किया क्लालिफाई. कमलप्रीत ने 64 मीटर के थ्रो के साथ रचा इतिहास, 2 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला. देखें 10 मिनट 50 खबरें.