'जवान' को 'पठान' से ज्यादा कामयाब फिल्म होना ही होगा

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म में शाहरुख़ की इमेज को लार्जर देन लाइफ किया गया है. बाकी ट्रेलर देखकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि जवान, एसआरके की पिछली फिल्म पठान से कहीं बड़ी हिट साबित होगी. और इस कथन के पीछे माकूल कारण भी हैं.

Advertisement
जवान के ट्रेलर में शाहरुख़ ने बस कमाल करके रख दिया है जवान के ट्रेलर में शाहरुख़ ने बस कमाल करके रख दिया है

बिलाल एम जाफ़री

  • नई दिल्ली ,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

शाहरुख़ के फैंस बल्लियों उछलने पर मजबूर हैं. जवान का ट्रेलर जो रिलीज हुआ है. ट्रेलर में शाहरुख़ का अंदाज तो भौकाली है ही. नयनतारा, दीपिका और विजय सेतुपति के रोल को भी भव्य बनाने में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने कोई असर नहीं छोड़ी है. आम बोलचाल में एक टर्म हम अक्सर ही इस्तेमाल करते हैं, 'लार्जर देन लाइफ'. फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि शाहरुख़ को कुछ ऐसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है. All Thanks to Director Atlee. 

Advertisement

ट्रेलर बता रहा है कि, एक आम बॉलीवुडिया फैन के लिए जवान में ऐसा बहुत कुछ है, जिसके लिए वो बॉक्स ऑफिस पर पैसे खर्च कर सकता है. फुल ऑन मसाला एंटरटेनमेंट के लिए थियेटर आ सकता है. खुद सोचिये, आज जिस तरह के तनाव में हम घिरे हैं. यदि हम मनोरंजन के लिए सिनेमा घर का रुख करते हैं तो हमें क्या चाहिए? जवाब है बढ़िया स्टारकास्ट के साथ लड़ाई झगड़ा, नाच गाना, फॉरेन लोकेशन, स्टंट्स, उम्दा वीएफएक्स- ग्राफ़िक्स, रोमांस और डांस. ऐसे में जब हम जवान के ट्रेलर को देखते हैं तो गौरी खान से लेकर एटली तक किसी ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

अब चाहे जमीन और आसमान एक हो जाएं. प्रलय आकर सब कुछ नष्ट कर दे. लेकिन जवान को पठान से ज्यादा बड़ी और कामयाब फिल्म होना ही होगा. दरअसल जिस वक़्त पठान हिट हुई थी वो बॉलीवुड और खुद शाहरुख़ के लिए बड़ा मुश्किल वक़्त था. चाहे वो आर्यन खान वाला मामला रहा हो चाहे और भी तमाम चीजें पठान की रिलीज के पहले तक शाहरुख़ के खिलाफ खूब प्रोपोगेंडा चला. अच्छा दौर चूंकि बायकॉट बॉलीवुड वाला था इसलिए क्रिटिक्स के अलावा फैंस तक, इस बात को मान बैठे थे कि, पठान अपनी लागत तक भी पहुंच जाए तो एसआरके के लिए बड़ी बात होगी. पठान रिलीज हुई और फिर जो उसने कमाल किया शाहरुख़ के तमाम आलोचकों के मुंह बंद हो गए. 

Advertisement

पठान इंडस्ट्री के लिए एक मुश्किल वक़्त में रिलीज हुई. बावजूद इसके हिट हुई. मगर अब जबकि जवान जल्द ही रिलीज होने वाली है माहौल कत्तई वैसा नहीं है. अब सब तरफ ख़ुशी है. चाहे वो बीते दिनों रिलीज हुई OMG 2 हो या फिर ग़दर 2, ड्रीम गर्ल 2 संग और भी तमाम फिल्मों की जैसी कमाई हुई है साफ़ पता चलता है कि अब दौर बदल चुका है और माहौल में खुशहाली छाई है.

बाकी जवान, पठान के मुकाबले इस लिए भी ज्यादा चलेगी और अधिक कमाई करेगी क्योंकि इसमें बेशर्म रंग वाला न तो गाना है और न ही इसमें शाहरुख़ की दोस्ती एक ऐसी लड़की से दिखाई गयी है जो पाकिस्तानी जासूस है. बाकी शाहरुख़ न केवल वैष्णो देवी गए हैं बल्कि इस बार उन्होंने इसका खूब जमकर प्रचार और प्रसार भी किया है. इस सबके अलावा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुप हैं. उनकी ये कृपा बनी रही तो जवान निर्विघ्‍न रिलीज हो जाएगी.

जिस तरह जवान का ट्रेलर यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में है और जैसा प्यार इसे दर्शकों की तरफ से मिल रहा है हमें पूरा यकीन है पठान इसके आगे कहीं दूर तक खड़ी नहीं होगी. कमाई के लिहाज से जवान, पठान के परखच्चे उड़ा देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement