C साइज में मुड़ी थी रीढ़ की हड्डी, 40 सेमी का था ट्यूमर; AIIMS के डॉक्टर्स ने किया सफल ऑपरेशन

AIIMS News: 22 वर्षीय महिला की सबसे लंबे इंट्रामेडुलरी स्पाइनल ट्यूमर की सर्जरी एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में की गई. महिला अपने चारों अंगों में कमजोरी के साथ न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आई थी. महिला मरीज को अब डिस्चार्ज करने की तैयारी है.

Advertisement
AIIMS भोपाल में हुआ दुनिया के सबसे लंबे स्पाइनल ट्यूमर का ऑपरेशन. AIIMS भोपाल में हुआ दुनिया के सबसे लंबे स्पाइनल ट्यूमर का ऑपरेशन.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज के लिए पहुंची 22 साल की महिला की रीढ़ की हड्डी अंग्रेजी के अक्षर 'c' की तरह मुड़ी हुई थी. इसके चलते महिला के हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था. लेकिन एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूझबूझ से जांचों के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया और अब उसे डिस्चार्ज करने की तैयारी है.  

Advertisement

राजगढ़ जिले की रहने वाली 22 वर्षीय महिला की सबसे लंबे इंट्रामेडुलरी स्पाइनल ट्यूमर की सर्जरी एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में की गई. महिला अपने चारों अंगों में कमजोरी के साथ न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आई थी और उसे पूरी जांच के लिए भर्ती कर लिया गया. 

रेडियोलॉजी विभाग में पूरी रीढ़ की हड्डी का एम.आर.आई किया गया. जांच में एक इंट्रामेडुलरी ट्यूमर दिखा जो सर्विकोमेडुलरी जंक्शन से डी11 वर्टिब्रा तक फैला हुआ था. यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मरीज को स्कोलियोसिस था. 

प्रोफेसर अमित अग्रवाल और विभाग के सभी विशेषज्ञों के साथ एक आयोजित की गई और यह निर्णय लिया गया कि इसे जल्द से जल्द संचालित किया जाए क्योंकि देरी करने पर मरीज की जिंदगी को खतरा हो सकता है. 

मरीज की सर्वाइकल से डी12 वर्टिब्रा तक लैमिनोटॉमी की गई. ट्यूमर को पूरी तरह से काट दिया गया और 15 घंटे तक चले ऑपरेशन में मामला ख़त्म हो गया. यह ट्यूमर करीब 40 सेंटीमीटर तक लंबा था. ट्यूमर हटाने के बाद स्पाइन लैमिनोटॉमी को मिनी प्लेट और स्क्रू से ठीक किया गया.  

Advertisement

इस प्रक्रिया को अंजाम देने में एनेस्थीसिया टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑपरेशन के बाद मरीज का प्रबंधन डॉ. सौरभ सहगल के नेतृत्व में क्रिटिकल केयर यूनिट द्वारा किया गया.

आयुष्मान योजना का मिला लाभ

मरीज को अब डिस्चार्ज करने की योजना है. ऐसे मामले केवल एम्स भोपाल जैसे विशेष केंद्रों में ही किए जाते हैं. चूंकि मरीज आयुष्मान की लाभार्थी थी, इसलिए उसे ऑपरेशन के लिए भुगतान नहीं करना पड़ा.

इंट्रामेडुलरी ट्यूमर क्या है?
आमतौर पर स्पाइनल ट्यूमर 3 प्रकार के होते हैं: एक्स्ट्राड्यूरल, इंट्राड्यूरल एक्स्ट्रामेडुलरी और इंट्रामेडुलरी. इनमें से इंट्रामेडुलरी ट्यूमर सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण होते हैं. ये ट्यूमर रीढ़ की हड्डी के अंदर होते हैं और इसलिए इन ट्यूमर तक पहुंचने के लिए रीढ़ की हड्डी को खोलना पड़ता है. इंट्रामेडुलरी ट्यूमर का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण है. सफलता न्यूरोसर्जन, न्यूरो-एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, न्यूरोफिजियोलॉजिस्ट और एक सहयोगी मरीज के बीच समन्वय पर निर्भर करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement