पति से फोन पर हुई कहासुनी तो 3 बच्चों के साथ महिला ने खुद भी खाया जहर, 2 मासूमों की चली गई जान

Dhar news: एमपी के धार जिले की इस वारदात से हर कोई सन्न है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि मामूली बात पर एक मां अपने बच्चों को कैसे जहर खिला सकती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • धार,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद महिला का खौफनाक कदम
  • तीन बच्चों को जहर देकर खुद ने भी जान देने की कोशिश

मध्य प्रदेश के धार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. हैरान कर देने वाली इस वारदात में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई.

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम धार के कोड गांव की है. ममता बाई ने पानी में चूहे को मारने वाली दवा मिलाई और इसे अपने बच्चों साक्षी (8), परी (7) और कुनाल (3) को पिला दिया. बाद में उसने खुद इस जहरीला पानी को पी लिया.

Advertisement

पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वो तुरंत सभी को लेकर अस्पताल गए. रतलाम स्थित अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया. इलाज के दौरान ही परी और कुनाल ने दम तोड़ दिया. महिला और उसकी बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी दोनों का इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है.

एसपी आदित्य प्रताप ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ममता का फोन पर पति के साथ झगड़ा हुआ था. इसी के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया. जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी, तभी बाकी चीजों का पता चल सकेगा. केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

(PTI इनपुट्स)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement