'रोड का बेस 4 की जगह 2 इंच का डाल देना, पर मेरा 8% कमीशन...', नगर पालिका उपाध्यक्ष और ठेकेदार का ऑडियो वायरल

vidisha nagar palika: विदिशा नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह ऑडियो शहर के विकास मॉडल पर सीधा सवाल खड़ा करता है.

Advertisement
विदिशा नगर पालिका में 'कमीशन कांड' (Photo: Representational) विदिशा नगर पालिका में 'कमीशन कांड' (Photo: Representational)

विवेक सिंह ठाकुर

  • विदिशा,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

मध्य प्रदेश के विदिशा में  एक ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक भूचाल आ गया है. नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष (उपाध्यक्ष) और एक ठेकेदार के बीच कथित तौर पर हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बातचीत में शहर के विकास कार्यों में चल रही कमीशनखोरी का खुलासा हुआ है. 

दरअसल, वायरल ऑडियो में एक आवाज कथित तौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष और प्रभारी अध्यक्ष संजय दिवाकृति की बताई जा रही है. ऑडियो में कथित तौर पर उपाध्यक्ष ठेकेदार राजेश शर्मा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि रोड का बेस (आधार) 4 इंची की जगह 2 इंची का डाल देना, पर मेरा 8% कमीशन का बोल देना..."

Advertisement

इस बातचीत से साफ होता है कि विकास कार्यों में क्वालिटी से समझौता करके कमीशन का प्रतिशत तय किया जा रहा था. यह ऑडियो सीधे तौर पर शहर की टूटी सड़कों, अधूरे कामों और जनता की बढ़ती परेशानियों के पीछे के कारण को उजागर करता है.

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब कई पार्षद पहले से ही नगर पालिका अध्यक्ष पर कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं.

इस 'परसेंट' वाले ऑडियो ने विदिशा भाजपा संगठन में भी खलबली मचा दी है. यह मामला सीधे नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा से जुड़ा है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उपाध्यक्ष संजय दिवाकृति को अध्यक्ष का प्रभार दिया था. यह पूरा विवाद उसी कार्यकारी कार्यकाल के दौरान सामने आया है. सुनें Audio:- 

 

नगर पालिका उपाध्यक्ष और प्रभारी अध्यक्ष ने इस ऑडियो को फर्जी बताते हुए इसे साजिशकर्ताओं की करतूत बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग फालतू में उनकी छवि खराब कर रहे हैं और उन्होंने इस संबंध में एसपी को आवेदन भी दिया है.

Advertisement

स्थानीय विधायक मुकेश टंडन ने इस घटनाक्रम पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "विदिशा में आज जिस तरह की राजनीति चल रही है… उसमें आम नागरिक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक शामिल हैं."  

ASP प्रशांत चौबे ने बताया कि उन्हें राजेश शर्मा (ठेकेदार) की ओर से एक आवेदन मिला है, जिसमें वायरल ऑडियो को गलत तरीके से तैयार किए जाने की बात कही गई है. एएसपी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement