मंच पर भावुक हो गए एमपी के BJP उम्मीदवार, चुप कराते दिखे CM योगी आदित्यनाथ

MP Assembly Election 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के पवई में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट भी मांगे. इस दौरान मंच पर प्रत्याशी प्रहलाद लोधी भावुक भी हो गए और उनके आंसू भी छलक पड़े. वहीं, योगी की सभा में एक कार्यकर्ता अमित खरे का योगी भेष जनता में चर्चा का विषय बना रहा. 

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के पवई से कांग्रेस पर साधा निशाना. योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के पवई से कांग्रेस पर साधा निशाना.

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

MP Assembly Election 2023: पन्ना के पवई में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा हुई. जहां पर योगी आदित्यनाथ ने अपने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर राजनीति करती थी. कांग्रेसी कहते थे कि पहला अधिकार मुसलमानों का है. लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि पहला अधिकार गरीबों का है. मध्यप्रदेश में गरीबों के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार काम कर रही है.

Advertisement

CM योगी ने कहा कि भारत की सीमाएं अब पूरी तरह से सुरक्षित हुई हैं. जो देश को गलत निगाह से देखेगा, उसकी आंखें निकलने में देर नहीं लगेगी. अब देश में कर्फ्यू नहीं लगता. कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था. डबल इंजन की सरकार ने विकसित राज्य बनाया है. 

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि पन्ना आना मेरा सौभाग्य है. यहां भाजपा के शासन काल में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो रहा है. सीमेंट फैक्ट्रियां लग रही हैं. अब तो हीरा भी बड़ी मात्रा में निकलने लगा है. हीरा उद्योग से रोजगार का श्रजन होगा. कांग्रेस की सरकारें देश के जटिल मुद्दे सुलझाने में विफल रहीं. 

चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. उन्होंने पवई  में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट भी मांगे. इस दौरान मंच पर प्रत्याशी प्रहलाद लोधी भावुक भी हो गए और उनके आंसू भी छलक पड़े. सीएम योगी ने उन्हें रोने से रोकते हुए दिखे. देखें Video:-

Advertisement

वहीं, योगी की सभा में एक कार्यकर्ता अमित खरे का योगी भेष जनता में चर्चा का विषय बना रहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement