उज्जैन के ताराना में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने कई घरों पर की पत्थरबाजी, बस भी फूंकी

Ujjain Tarana Clash between two groups: उज्जैन के तराना में सोहेल ठाकुर पर हमले के बाद उपद्रवियों ने पथराव और बस में आगजनी की. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 300 जवानों को तैनात किया है. ड्रोन से निगरानी जारी है.

Advertisement
उज्जैन: तराना में घरों पर पथराव और बस में आगजनी. उज्जैन: तराना में घरों पर पथराव और बस में आगजनी.

प्रमोद कारपेंटर / संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

MP News: उज्जैन के तराना में गुरुवार शाम को दो पक्षों के बीच शुरू हुए विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और एक बस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया है.

दरअसल, गुरुवार शाम तराना में कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान सोहेल ठाकुर नामक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया. सोहेल पर हमले के विरोध में शुक्रवार को माहौल गरमा गया. कुछ अज्ञात तत्वों ने मोहल्लों में घुसकर घरों पर पथराव किया, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. शरारती तत्वों ने उग्र होकर एक बस में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisement

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सोहेल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छठे आरोपी की तलाश जारी है. सोहेल ठाकुर फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. देखें VIDEO:-

प्रशासन ने तराना में शांति बहाल करने के लिए 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाई है. कस्बे में 300 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. संदिग्धों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरों और CCTV का उपयोग किया जा रहा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement